Realme ने किया धमाकेदार Mobile Launch Realme GT Neo 6 SE !!!

Image:- Realme GT Neo 6 SE 

 Realme GT Neo 6 SE 

Realme कंपनी अपने नए स्मार्टफोन GT Neo 6 SE को बाजार में लाने की तैयारियों में जुटी है। इस मोबाइल से जुड़े कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं। वहीं अब इस फोन की रियल ईमेज भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। चीनी माइक्रो ब्लागिंग साइट वेईबो पर रियलमी जीटी नियो 6 एसई की फोटो शेयर की गई है जिससे फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। 

Realme GT Neo 6 SE का डिजाइन 

शेयर हुई रियलमी जीटी नियो 6 एसई की फोटो से पता चला है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह पैनल पर उपरी ओर स्वायर शेप के अंदर लगा होगा जिसमें दो बड़े कैमरा रिंग तथा एक छोटा सेंसर मौजूद होगा। फोन राउंड ऐज वाला होगा। वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन मोबाइल के राईट फ्रेम पर दिए जाएंगे। सामने आई फोटो में Realme GT Neo 6 SE Blue कलर में दिखाई दिया है। 

Image:- Realme GT Neo 6 SE 

Realme GT Neo 6 SE का प्रोसेसर

रियलमी की ओर से बताया जा चुका है कि जीटी नियो 6 एसई Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च होगा। बता दें कि यह आक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें 1 2.8GHz Cortex-X4 prime core, 4 2.6GHz Cortex-A720 performance core तथा 3 1.9GHz Cortex-A520 efficiency core दिए गए हैं। अभी तक कोई भी रियलमी मोबाइल इस चिपसेट पर लॉन्च नहीं हुआ है। 

Realme GT Neo 6 SE की स्क्रीन 

ब्रांड की ओर से यह भी कंफर्म किया जा चुका है कि रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन में 8T LTPO OLED BOE display दी जाएगी। स्क्रीन साईज तो नहीं बताया गया है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि डिस्प्ले 1.5K resolution वाली होगी। इस स्क्रीन पर 120Hz refresh rate, 2160HzPWM dimming और 1600nits brightness देखने को मिलेगी। 

और नया पुराने