OPTbike eMTB, सभी स्पोर्ट्स बाइक्स को पीछे छोड़ देने वाली बाइक बन चुकी है।


 Image:- OPTBike eMTB 

नमस्ते दोस्तों, हम बात कर रहे हैं OPTBike eMTB के बारे में, इस बाइक को अमेरिका ने बनाया है यह अमेरिका की 1st क्लास बाइक है। इस बाइक ने सभी स्पोर्ट्स बाइक की बराबरी कर ली है यह बाइक 46% पीछे की ओर ढलान के साथ राइडर्स को बहुत अच्छा अनुभव करती है। जैसा की जानकारी मिल रही है कि, इस OPTBike को फिलहाल सीमित मात्रा में ही तैयार किया गया है, फिलहाल इस बाइक को अमेरिका के बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। हम इस OPTBike eMTB  की Top speed, range, features और इसके अलावा OPTBike eMTB की Launching date in INDIA के बारे में जानकारी देंगे।

OPTBike eMTB 

OPTBike यह एक वाहन निर्माता कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करती है। हालही में इन्होंने अपनी एक दमदार और Premium Look देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है, जिसका नाम OPTBike eMTB है। यह अमेरिकन वेरियंट Bike 190nm का टॉप जनरेट करने की क्षमता रखती है। 

यह बाइक 250w और 750w की मोटर के साथ US और EU वर्जन में लॉन्च की गई है। यह OPTBike eMTB अपने ब्रांड की सबसे पावरफुल बाइक बन चुकी है। इसमें 1620 wh की बैट्री पैक लगाकर इसकी रेंज को भी बढ़ाया जा सकता है यह मोस्ट पॉपुलर बाइक है। 

 OPTBike eMTB Range 

अगर बात करें हम इसकी रेंज की तो, यह EMTB bike एक बार में फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 से 6 घंटे का समय लेती है। पर इसको फुल चार्ज करने पर यह बाइक तकरीबन पूरे 190 किलोमीटर का सफर बड़ी ही आसानी और कंफर्ट के साथ करने में सक्षम बन जाती है। वैसे तो इसी eMTB बाइक में एक्स्ट्रा बैटरी लगाकर इस बाइक की रेंज को और भी बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के द्वारा पता चल रहा है कि, इसमें 17wh से लेकर 20wh तक की पावर बैटरी लगाकर इसकी रेंज को और भी बढ़ाया जा सकता है। जिससे यह eMTB Bike और भी ज्यादा लंबी राइड पर ले जाने के लिए पूरी तरह सक्षम बन जाती है। 

OPTBike eMTB Price 

अगर बात करें हम OPTBike eMTB के PRICE की, तो यह बाइक स्पोर्ट्स बाइक की बराबरी कर रही है, इसलिए यह एक प्रीमियम क्वालिटी की बाइक बन चुकी है वैसे तो इस बाइक का प्राइस अमेरिका में लगभग 15000$ है अगर बात करें हम इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 12 लख रुपए के करीब हो सकती है वैसे तो इस OPTBike eMTB के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। लेकिन इन बाइक्स की डिलीवरी कब तक होगी इसको लेकर ब्रांड ने कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। 


Image:- OPTBike eMTB 

OPTBike eMTB Features 

 OPTBike eMTB पर राइड करने वाले लोगों के लिए अच्छी सिटिंग पोजिशन मिल सके इसलिए इस बाइक के पिछले हिस्से की तरफ 40% तक नीचे की तरफ रखा गया है।यानी (ढलान दिया गया है) ताकि राइडर को सफर करते वक्त कोई परेशानी ना हो। इस बाइक की टॉप हाई स्पीड 32km/h तक है, जबकि बाइक EU की टॉप हाई स्पीड 25km/h है। इन दोनों ही बाइक्स में 1620wh लिथियम-आयन बैटरी दी जाती है।

OPTBike eMTB में कार्बन फाइबर फ्रेम और स्विंग आर्म फीचर का इस्तेमाल किया गया है। जिससे की बाइक का भार 31 किलोग्राम तक कम करने में मदद करता है। इसके हैंडल में LCD दी गई है। जो रात में सफर करते करने के समय विजन बढ़ाने में मदद करता है। इसमें एक ऑप्शनल 2700w हैडलाइट्स की सुविधा दी गई है। इस बाइक में  सेफ्टी फीचर्स की मात्रा बहुत ही काम दी गई है।

OPTBike eMTB Launching Date In India 

कंपनी द्वारा मौजूद जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है की, भारत में OPTBike eMTB की लॉन्चिंग डेट में अभी काफी वक्त लग सकत है। और यह ग्लोबल मार्केट में भी सिर्फ लिमिटेड ऑर्डर्स को ही पूरा कर सकती है।  


और नया पुराने