Image:- Kawasaki ninja 500
नमस्ते दोस्तों, हम बात कर रहे हैं भारत में पसंद करने वाली बाइक कावासाकी निंजा 500 के बारे में। यह एक दमदार रेसिंग बाइक है, हम इस बाइक की speed, engine, features, और fuel tank की capicity के बारे में बात जानकारी देंगे।
इस रेसिंग बाइक का क्रेज़ भारत व अन्य देशों में बहुत ही तेजी से बढ़ता आ रहा है, इसलिए वहांन बनाने वाली कंपनी Motocrop ने पहली स्पोर्ट्स बाइक Hero Karizma स्पोर्ट्स बाइक Hero Mavrick 440 का निर्माण करके उन्हें बाजार में पेश किया। और धीरे-धीरे स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, इस वजह से अन्य दूसरी कंपनियों ने भी Sports Bikes का निर्माण करना शुरू कर दिया।
Kawasaki ninja 500
स्पोर्ट्स बाइक्स की फील्ड में Kawasaki अपनी अच्छी वैल्यू बनाने में लगातार कोशिश कर रही थी। जिसके चलते इस ब्रांड ने Kawasaki z900, Kawasaki ninja zx-10r, Kawasaki ninja zx-6r, Kawasaki ninja 650 और Kawasaki ninja 500 जैसी और भी और भी अन्य टॉप क्लास स्पोर्ट्स बाइक्स का निर्माण करके उन्हें बाजार में उतारा और आज वह एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन चुका है।
Image:- Kawasaki ninja 500
Kawasaki ninja 500 एक प्रीमियम क्वालिटी की स्पोर्ट्स बाइक बन चुकी है, जो राइडर्स को कंफर्ट फील करने और अपनी प्रीमियम फीचर्स के लिए बहुत ही मशहूर है। आईये Kawasaki ninja 500 की विस्तृत जानकारी को पढ़ते हैं।
Kawasaki ninja 500 price
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि, Kawasaki ninja 500 एक प्रीमियम बाइक है, तो इस वजह से बाइक की कीमत भी ब्रांड द्वारा कुछ ज्यादा रखी गई है, अगर बात करें 2024 में दिल्ली में kawasaki ninja 500 की ऑन-रोड कीमत 6.4 Lahk रुपए है। इसके बाद Yamaha r3 बाइक सबसे महंगी है, जो 4.75 Lakh रुपए से शुरू होती है।
Kawasaki ninja 500 Engine
अगर बात करें Kawasaki ninja 500 के इंजन की तो Kawasaki ninja 500 ट्रिलिस फ्रेम पर आधारित है, और इसे 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन से शक्ति मिलती है। Kawasaki ninja 400 में देखे गए 51.8 मिमी स्ट्रोक के मुकाबले इंजन को बड़ा 58.6 मिमी स्ट्रोक मिलता है।
वैसे हम आपको बता दें कि Kawasaki ninja 500 बाइक Kawasaki ninja 400 बाइक से काफी मिलती-जुलती है।
Kawasaki ninja 500 features
Kawasaki ninja 500 के फीचर्स की बात करें तो, Kawasaki ninja 400 के मुकाबले काफी अलग और बेहतरीन है। Kawasaki ninja 500 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल बचैनल ABS, लॉन्च कंट्रोल / ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्निंग ABS, क्विकशिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 6 गियरबॉक्स की सुविधा इस रेसिंग बाइक में दी गई है।
Fuel tank capacity
Kawasaki ninja 500 से लॉन्ग राइड बिना रुकावट करने के लिए आपको अधिकतम 14 लीटर तक फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है, जिसकी माइलेज 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 189 किलोमीटर प्रति घंटा है। और इसे 100 किलोमटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ने में सिर्फ 4 पॉइंट 8 सेकंड का समयलगता है।
Name:- Kawasaki ninja 500
Type:- sport bike
Top speed:- 189/H
Fuel tank:- 14ltr
Engine:- 451cc
Price:- 6.4Lakh
Official site:- CLICK HERE
Disclaimer:- इस ब्लॉग में हमने देश की सबसे महँगी स्पोर्ट्स बाइक kawasaki ninja 500 से जुडी जानकारी शेयर की है. जिसमे बाइक के इंजन, टॉप एंड हाई स्पीड, प्राइस और फ्यूल टैंक जैसे पॉइंट्स को डिस्क्राइब किया है। ब्लॉग में दी गई सम्पूर्ण जानकारी का सोर्स आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ मीडिया है, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप इसकी सूचना हमे दे सकते है. और ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते है।