Elvish Yadav | सांपों के 20ml जहर की रिपोर्ट ने एलविश को पहुंचा सलाखों के पीछे

 

Image:- Elvish Yadav 

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं Elvish Yadav बिग बॉस विनर बन चुके हैं, वह गुड़गांव के रहने वाले हैं, वह एक बहुत ही जाने माने व्यक्ति हैं। वह एक यूट्यूबर है उन्होंने यूट्यूब इंडस्ट्री में अपना बहुत ही बड़ा नाम बना लिया है। हाल ही में सूत्रों से एक खबर पता चली रही है कि, एलविश यादव एक पार्टी में गए थे जहां पर कुछ घटनाएं घटी इस ब्लॉग में हम उन्हीं घटनाओं के बारे में जानकारी देंगे। 

Elvish Yadav 

फार्म हाउस की पार्टियों में सांप के साथ विडियो शूट करने और उनके जहर से नशे के मामले में नोएडा पुलिस ने रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। 3 नवंबर को यह केस सेक्टर-49 थाने में पीएफए के एक स्टिंग के बाद दर्ज हुआ था। उसी दिन 5 सपेरे गिरफ्तार हुए थे। इनके पास से 9 सांप और 20 एमएल • जहर बरामद हुआ था। डीसीपी नोएडा M विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि एल्विश को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Elvish Yadav Arrested 

 इस केस में अब तक एल्विश से पूछताछ की जा रही थी। पुलिस ने सपेरों से बरामद जहर की जांच एफएसएल से करवाई थी। फरवरी में इसके सांप का जहर होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने केस में एनडीपीएस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने कहा कि पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल के मामले में एल्विश को पूछताछ के लिए रविवार का बुलाया था। उसके आने पर भीड़ न जुटे, इसके लिए सेक्टर-113 थाना एरिया के एक फार्म हाउस पर बुलाया गया। इससे पहले पुलिस ने 7 नवंबर को भी उसे पूछताछ के लिए सेक्टर-20 थाने में रात को बुलाया था। उस समय करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद उसे जाने दिया था। इसके बाद पुलिस ने एल्विश पर हाथ नहीं डाला था। सूत्रों की मानें तो इस बार पुलिस ने एल्विश को यह कहकर बुलाया था कि यह अंतिम पूछताछ है और तुम्हें कुछ नहीं होने वाला। 


 Image:- Elvish Yadav 

दूसरी तरफ सपेरों से बरामद 20 एमएल लिक्विड के सांप का जहर होने की एफएसएल (फरेसिक साइंस लैब) रिपोर्ट फरवरी में आने के बाद पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। आधिकारिक तौर पर पुलिस का कहना है कि पूछताछ के लिए कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने पर एल्विश को गिरफ्तार किया गया है। 

 दूसरी तरफ पहले पकड़े गए सपेरों से भी पूछताछ की गई थी। इस दौरान फरीदाबाद से कोबरा बरामद हुआ था। बरामद सभी सांप की विष ग्रंथि नहीं मिली थी। बरामद सांप की प्रजाति कोबरा, अजगर, दुमुही, रेट स्नेक यानी घोड़ा पछाड़ शामिल थे। कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई थीं जिनमें एक सपेरा दावा कर रहा था कि वह एल्विश की पार्टियों में सांप लेकर जाता है। 



और नया पुराने